Krishnappa Gowtham becomes overnight sensation in a IPL match against Mumbai Indians On sunday. Rajasthan royals bagged gowtham on whopping price of 6.2 crore in IPL auction this Year. K gowtham is a talented all-rounder from karnataka. Last season, He was in Mumbai Indians team. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
कृष्णप्पा गौतम का जन्म 20 अक्टूबर 1988 को बेंगलुरु में हुआ था। गौतम दाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वह घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक टीम की ओर से खेलते हैं। टीम में गौतम को बतौर टी-20 विशेषज्ञ खिलाड़ी देखा जाता था। लेकिन, साल 2016 के शुरूआती तीन रणजी मैच में 18 विकेट लेकर साबित किया कि वह हर फॉर्मेट खेल सकते हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2017 में इंडिया 'ए' टीम में चुन लिया गया। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें 2017 में इंडिया 'ए' टीम में चुन लिया गया। 2017-18 के रणजी सीजन में गौतम ने असाम के खिलाफ करियर का पहला शतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 149 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।